दो दिन से लापता लोको पायलट का शव बरामद, दोस्त ने हत्या के बाद चांदा घाटी में फेंका था – Officenewz Hindi

दो दिन से लापता लोको पायलट का शव बरामद, दोस्त ने हत्या के बाद चांदा घाटी में फेंका था – Officenewz Hindi


हत्या के आरोपी की निशानदेही पर शव को चांदा घाटी से पुलिस ने बरामद किया। बताया गया कि मृतक लोको पायलट था और छुट्टी पर घर आया हुआ था।

छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र से लापता हुए जीतेंद्र चौरसिया (32) का शव चांदा घाटी में बरामद हुआ। मृतक के परिजनों ने दोस्त धर्मेंद्र चौरसिया पर शक जताया था। इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो हत्या खुलासा हुआ। कटनी पुलिस की कड़ी पूछताछ में धर्मेंद्र ने हत्या का खुलासा किया। शव की बरामदगी के बाद सारा मामला स्पष्ट हो गया।

ये भी पढ़ें:-  IRCTC की वेबसाइट और ऐप इस कारण हुए डाउन, यूजर्स नहीं बुक कर पा रहे ट्रेन टिकट, कस्टमर केयर नंबर जारी

छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना अंतर्गत दो दिन पूर्व जीतेंद्र चौरसिया (32 वर्ष) पिता वीरेंद्र चौरसिया घर से लापता हो गया था। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला। इस पर परिजनों ने कटनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने उसके दोस्त पर शक जताया। बताया कि दोस्त धर्मेंद्र चौरसिया निवासी गढ़ीमलहरा के साथ ही जीतेंद्र को अंतिम बार देखा गया था।

ये भी पढ़ें:-  आपकी कितनी इनकम पर लगेगा टैक्स? बिना किसी की सहायता के ऐसे करें कैलकुलेट

जानकारी लगने के बाद कटनी पुलिस ने उसके दोस्त से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या का खुलासा कर दिया। उसने बताया कि पवई से 8 किलोमीटर दूर चांदा घाटी में शव को फेंका है। इस आधार पर पवई पुलिस मौके पर पहुंची व देखा तो घाटी में शव बरामद हो गया। पंचनामा कार्रवाई के पश्चात शव को पीएम के लिए भेजा गया। बताया गया है कि मृतक धर्मेंद्र लोको पायलट था, जो कुछ दिन की छुट्टियों में गढ़ी मलहरा आया हुआ था।

You may also like:  PPF for NRI: Complete Guide on Rules, Benefits & Eligibility





Source link