LIC POSP Life Insurance Agent Process Full Details
How to Become POSP Life insurance – दोस्तों आज का हम बात करेंगे LIC of India में ‘POSP Life Insurance Agent’ कैसे बनते हैं। आज के समय में एक ही काम पर निर्भर रहना समझदारी का काम नहीं है।
अभी हाल ही में चल रहे कोरोना फ़ैलने के बाद से लगभग सभी का काम ठप्प हो गया है और इससे सारी दुनिया परेशान हो चुकी है। कई लोगों की जॉब चली गई, कई लोगों का बिजनेस बंद हो गया और ऐसे में बहुत लोग पैसे की समस्या का सामना कर रहे हैं, ज्यादातर लोग खाली बैठे हुए हैं। इसलिए एक ही काम पर निर्भर रहना समझदारी का काम नहीं है। इसलिए आपको अपना काम करते हुए भी कुछ नये आय का स्रोत भी जरूर ढूँढना चाहिए। जो कि बुरे वक्त में आपकी स्थिति को कमजोर होने से बचा सके।
इसीलिए भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC OF INDIA ने एक ऐसी योजना बनाई है जिससे LIC का काम भी आगे बढता रहे और लोगों की मदद भी हो। तो बात करते हैं “Posp life insurance” के बारे में
यह भी पढ़ें » LIC में CCA और RCA एजेंट कैसे बनते है?
क्या है LIC Posp life insurance ?
वैसे तो इस scheme को चालू करने की योजना पहले से ही चल रही थी लेकिन अब इसकी शुरुआत भी कर दी गई। अभी तक आपको LIC Agent बनने के लिए आपको IRDA द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा को पास करना होता था।
उसके बाद आपको एक एजेंसी कोड दिया जाता था। एजेंसी कोड को प्राप्त करना सबके लिए आसान नहीं होता था। क्योंकि एजेंसी के लिए फॉर्म भरने के बाद 4 दिन की ट्रेनिंग कराई जाती थी और उसके बाद एक परीक्षा होती थी। जिसको पास करने के लिए न्यूनतम 35% अंक लाना जरूरी होता था। जो व्यक्ति इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता वह LIC Agent नहीं बन सकता था।
इसी परेशानी को देखते हुए LIC अब posp life insurance योजना लेकर आई है। इसके तहत मात्र 50 रुपये फीस देकर आप LIC एजेंट बन सकते है। Posp Li का मतलब होता है – point of sales person life Insurance. अब जानने की कोशिश करते हैं की आप LIC एजेंट कैसे बन सकते हैं तथा इसके लिए क्या-क्या योग्यता होनी आवश्यक है।
यह भी पढ़ें » LIC पालिसी कैसे बेचें?
Eligibility / योग्यता
- जो व्यक्ति इसमें अप्लाई करना चाहता है। उसकी उम्र कम से 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिक उम्र की इसमे कोई सीमा नहीं है।
- LIC Agent बनने के लिए आपका हाईस्कूल यानि 10th पास होना आवश्यक है।
- इसके आलावा आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना जरूरी है। बिना आधार कार्ड और पैन कार्ड के आप LIC agent बनने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
Training / ट्रेनिंग
फॉर्म भरने के बाद आपकी 15 घंटे की ट्रेनिंग होगी। जिसमें आपको बीमा से सम्बंधित बेसिक जानकारी सिखाई जायेगी और इसमें किस तरीके से काम करना है यह सिखाया जायेगा।
जैसा कि मैनें आपको पहले बताया था कि बीमा सलाहकार बनने के लिए Irda द्वारा परीक्षा और ट्रेनिंग कराई जाती है लेकिन इसकी परीक्षा और ट्रेनिंग IRDA द्वारा नहीं कराई जाएगी, इसके लिए posp li की परीक्षा lic में काम कर रहे विकास अधिकारी जिन्हें Development Officer कहा जाता है की देखरेख में होगा। इसके अलावा विकास अधिकारी की ही जिम्मेदारी होगी की अधिक से अधिक लोग इस परीक्षा में सफल होकर LIC Posp Li बनें।
यह भी पढ़ें » LIC Agent को commission कितना मिलता है?
Fees – फीस
जहाँ पर IRDA की परीक्षा पास करने के लिए आपको 1000 रुपये खर्चा करना पड़ता था। वही पर posp life insurance बनने के लिए आपको मात्र 50 रुपये ही देने पड़ेगें।
Benefits and target – लाभ और टारगेट
जिस प्रकार से lic की पॉलिसी करने के बाद lic द्वारा एजेंट को कमीशन दिया जाता है। उसी प्रकार से इसमें भी आपको कमीशन मिलता रहेगा। LIC Posp Agent बनने का दूसरा लाभ ये है कि आपको बीमा एजेंट की तरह बड़ा टारगेट नहीं करना पड़ेगा। पुराने एजेंटों का हर साल रू 1 लाख और 12 पॉलिस का टारगेट होता है। इसे पूरा न करने पर एजेंसी जाने का खतरा बना रहता है। लेकिन posp life insurance में आपको 1 साल में मात्र 4 लोगों का बीमा ही करना पड़ेगा।
I hope “How to Become POSP Life insurance” के बारे में ये जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर हाँ तो इसे अपने सभी Friends के साथ Social media पर Share जरुर करें ताकी आपकी मदद से दुसरे लोग भी इस योजना की जानकारी को पढ़ सकें, और वो इसका लाभ ले सकें
- HOW TO BECOME A SUCCESSFUL LIC AGENTकैसे बनें सफल एलआईसी एजेंट-(HOW TO BECOME A SUCCESSFUL LIC AGENT) सफल एलआईसी एजेंट बनने के लिए क्या करें -(What…
- How to become LIC Agent?How to become LIC Agent? How to become LIC Agent? LIC AGENT कैसे बने? और लाखो रूपये कमायें – भारतीय…
- How to Become POSP Life insuranceLIC POSP Life Insurance Agent Process Full Details How to Become POSP Life insurance – दोस्तों आज का हम बात…